सारे रिकार्ड तोड़ देगी पीएम की रैली: विकास तिवारी
हरिद्वार।
भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि चार दिसंबर को देहरादून में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विजय संकल्प रैली का हरिद्वार की जनता बेसब्री से इंतजार कर रही है। भाजपा मध्य हरिद्वार मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ चंद्राचार्य चौक पर से शंकर आश्रम तक व्यापारियों एवं आम नागरिकों को रैली में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र वितरित करने के दौरान विकास तिवारी ने बताया कि रैली को लेकर आमजन में भारी उत्साह है। हरिद्वार की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहुत स्नेह करती है। देहरादून में होने वाली प्रधानमंत्री की रैली में शामिल होकर उनके विचार सुनने के लिए लोग बेहद उत्सुक हैं। हरिद्वार से बड़ी संख्या में लोग रैली में सम्मिलित होंगे। रैली को लेकर जनपद में व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। जिले के सभी 11 विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गयी है। पार्टी के सभी विधायक और पदाधिकारी पूरे उत्साह से रैली की तैयारियां का रहे हैं। विजय संकल्प महारैली भीड़ के लिहाज से पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी। इस दौरान मंडल अध्यक्ष राज कुमार अरोड़ा, सिद्धार्थ कौशिक, धीरेंद्र गुप्ता, बाबू सिंह, गुलफाम पीरजी, अवनीश जिंदल, संदीप कुमार, पंकज, सुभाष सैनी आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।