डीएम ने समीक्षा बैठक में दिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश

रुद्रपुर।

डीएम युगल किशोर पंत ने जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ प्रमुख समस्याएं, समाधान, प्रौद्योगिकी, विकसित तंत्र, स्वरोजगार, रोजगारपरक कार्यक्रम आदि योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। शुक्रवार को एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने जल जीवन मिशन योजना की समीक्षा करते हुए ट्यूबवेल लगाये जाने के लिए ग्राम स्तर भूमि की उपलब्धता व भूमि खरीद के लिए खर्च के संबंध में सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। घरों में लगने वाले हैंडपंप पर एनओसी लिए जाने का प्रस्ताव बनाने की बात कही। कृषि विभाग व उद्यान विभाग के अधिकारियों को स्प्रिंकल सिंचाई को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा धान व उससे निकलने वाली पराली का डाटा बनाए ताकि शासन को पराली के समस्या के समाधान के लिए पत्र प्रेषित किया जा सके। खनन विभाग के अधिकारियों को अवैध खनन वाले क्षेत्रों की सूची बनाने के निर्देश दिये। 13 डेस्टिनेशन के तहत नानकसागर डैम को विकसित किए जाने के लिए प्रस्ताव बनाने के निर्देश जिला पयर्टन अधिकारी को दिए। यहां सीएमओ आशीष भटगांई, पीडी हिमांशु जोशी, महाप्रबंधक उद्योग चंचल बोहरा, उप निदेशक खनन अमित गौरव, मुख्य उद्यान अधिकारी एचसी तिवारी, मुख्य कृषि अधिकारी एके वर्मा, जिला युवा कल्याण अधिकारी मोहन सिह नगन्याल, जिला पर्यटन अधिकारी पीके गौतम आदि अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *