सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर कब्जा करने का आरोप
रुद्रपुर।
अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक वरिंदर सिंह महरोक ने सरकारी भूमि पर किए गए अवैध कब्जों को हटाए जाने की मांग की है। ज्ञापन एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट को सौंपा है। एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा कि सैजना पटपुरा गांव में सरकारी भूमि पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर अतिक्रमण कर रखा है। इससे पूर्व में भी अतिक्रमणकारी अवैध कब्जा करने की कोशिश कर चुके हैं। जिनको उच्चाधिकारियों ने रोक दिया था। उन्होंने अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाए जाने की मांग की है। एसडीएम बिष्ट ने कोतवाली पुलिस को अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं। इधर, एसडीएम के आदेश पर कोतवाल नरेश चौहान ने हल्का इंचार्ज को मामले की जांच कर अतिक्रमण हटाने को कहा है।