6 सूत्रीय मांगों के निस्तारण को लामबंद हुए छात्र नेता
रुद्रपुर।
छात्र नेता पीजी में प्रवेश प्रारंभ करने समेत छह सूत्रीय मांगों को लेकर लामबंद हो गए। उन्होंने प्रभारी प्राचार्य बीके श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपकर मांगों को जल्द निस्तारण की मांग की। ऐसा न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष सुमित बहादुर पाल के नेतृत्व में छात्र शुक्रवार को डिग्री कॉलेज पहुंचे। ज्ञापन देकर महाविद्यालय के शौचालयों की साफ सफाई कराने, स्वच्छ पानी के लिए क्षतिग्रस्त हो चुके वाटर कूलरों की मरम्मत कराने, पीजी के प्रवेश प्रारंभ करने, टाइम टेबल बनाने, महाविद्यालय की कैंटीन शुरू करने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दो दिनों में मांगों पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। इस मौके पर प्रमोद गड़कोटी, हिमांशु सिंह चौहान, अजय पाटनी आदि मौजूद थे।