कोठा बैंड-आरा अष्टी मोटर मार्ग जर्जर हाल
विकासनगर
कोठा बैंड-आरा अष्टी मोटर मार्ग जगह-जगह जर्जर होने के कारण इस मार्ग पर सफर करना ग्रामीणों के लिए जोखिम भरा साबित हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि छह वर्ष पूर्व मार्ग निर्माण कार्य पूरा हुआ था। निर्माण सामग्री घटिया गुणवत्ता की होने के कारण सड़क उखड़ चुकी है। साथ ही मार्ग पर गड्ढे पड़े हुए हैं। गांव आरा की प्रधान अलका तोमर, अष्टी की प्रधान पुष्पा तोमर, ग्रामीण मातबर सिंह, प्रदीप सिंह, नीटू तोमर, अतर सिंह, सबल सिंह, कुंदन सिंह, सूरत सिंह, आनंद सिंह ने बताया कि पीएमजीएसवाई ने वर्ष 2015 में मार्ग निर्माण कार्य पूरा किया था। निर्माण के दौरान भी विभाग से घटिया गुणवत्ता की शिकायत की गई, लेकिन तब ग्रामीणों की शिकायत पर ध्यान नहीं दिया गया। आलम यह है सड़क किनारे सुरक्षा के लिए लगे पैराफिट और नालियां क्षतिग्रस्त हो गए हैं। सुरक्षा दीवारें टूट चुकी हैं। मार्ग का छह किमी का हिस्सा सफर करने के लिए जोखिम भरा बना हुआ है। मार्ग पर सफर करने से लोग अब कतराने लगे हैं। ग्रामीणों ने जल्द मार्ग के सुधारीकरण की मांग की है। उधर, पीएमजीएसवाई के सहायक अभियंता संदीप यादव ने बताया मार्ग निर्माण के बाद लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है, जिसके बाद लोनिवि मार्ग का सुधारीकरण करेगा।