दिल्ली को चार विकेट से हराकर सौराष्ट्र नॉकआउट में
चंडीगढ़
प्रेरक मांकड़ (73) और समर्थ व्यास (52) के शानदार अर्धशतकों से सौराष्ट्र ने दिल्ली को विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप सी के पांचवें राउंड के मैच में चार विकेट से हराकर नॉक आउट दौर में प्रवेश कर लिया।
दिल्ली ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 201 रन बनाये जबकि सौराष्ट्र ने 38.1 ओवर में छह विकेट पर 204 रन बनाकर जीत अपने नाम की। सौराष्ट्र की यह लगातार पांचवीं जीत रही जबकि दिल्ली को पांच मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा। प्रेरक ने 63 गेंदों पर 73 रन की पारी में 10 चौके और दो छक्के लगाए। व्यास ने 72 गेंदों पर 52 रन में पांच चौके और एक छक्का लगाया। दिल्ली की तरफ से मयंक यादव ने 57 रन देकर तीन विकेट हासिल किये।
इससे पहले दिल्ली की पारी में अनुज रावत ने 57 गेंदों में तीन चौकों के सहारे 45 रन और कप्तान प्रदीप सांगवान ने 43 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 34 रन बनाये।