परीक्षा के दौरान एमबीबीएस छात्र का फोन चोरी कर गया प्रोफेसर
श्रीनगर गढ़वाल।
राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में चोरी का ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें प्रोफेसर पर चोरी के आरोप लगे हैं। प्रोफेसर ने एमबीबीएस प्रथम वर्ष की परीक्षा के दौरान एक छात्र का मोबाइल चोरी कर लिया। छात्र की शिकायत पर सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो एक प्रोफेसर मोबाइल चोरी करते हुए देखा गया। जब प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने प्रोफेसर के कमरे में जाकर जांच की तो वहां एक नहीं पांच से अधिक चोरी के मोबाइल मिले। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने बताया कि कॉलेज के एक विभाग के प्रोफेसर द्वारा परीक्षा हाल में विगत 15 दिसम्बर को एक छात्र का मोबाइल चोरी कर दिया। मोबाइल चोरी की शिकायत जब छात्र द्वारा की गई, तो सीसीटीवी कैमरे में प्रोफेसर मोबाइल को अपने जेब में रखते हुए देखे गये और अपने आवास पर ले गये। कहा कि जब सीसीटीवी कैमरे में प्रोफेसर पकड़ में आये तो उनके कमरे में गये। वहां एक नहीं पांच से अधिक मोबाइल फोन मिले, जो चोरी किए गए थे। एमबीबीएस छात्र ने चोरी किया गया अपना मोबाइल भी पहचान लिया। चोरी किए गए सभी मोबाइल को प्रोफेसर ने फार्मेट कर पूरा डाटा तक हटा दिया था। इन मोबाइल को पूर्व में हुई परीक्षाओं में चोरी किया गया। प्राचार्य ने कहा कि पूर्व में भी प्रोफेसर को लेकर कई तरह की शिकायतें प्राप्त हुई थीं। जो संस्थान व छात्र हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि उनकी अध्यक्षता में जांच कमेटी बना दी गई है। कमेटी यह जांच करेगी कि परीक्षा हाल से प्रोफेसर द्वारा मोबाइल चोरी करने का क्या उद्देश्य था और ऐसा किसलिए करते है। उन्होंने कहा कि पूरी जांच के बाद उचित कार्यवाही की जायेगी, ताकि संस्थान में इस तरह की घटना दोबारा ना हो।