रुड़की की शेफाली ने जीती कार रैली
रुड़की। राजस्थान मोटर स्पोर्ट्स क्लब बिकानेर की ओर से आयोजित कार रैली में रुड़की निवासी शेफाली गोयल ने महिला वर्ग में ट्राफी जीती। सिविल लाइंस रुड़की निवासी शेफाली ने राजस्थान जीप क्लब का प्रतिनिधित्व किया। शेफाली ने बताया कि अस्सी वाहनों को अलग-अलग श्रेणी में बांटा गया था। शेफाली ने महिला वर्ग दूसरी बार ट्राफी हासिल की। शेफाली औद्योगिक इकाई में विपणन निदेशक के पद पर कार्यरत हैं।