राज्य की खुशहाली के लिए आप को वोट देने की अपील
नैनीताल। दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने गुरुवार को बिंदुखत्ता क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जहां बिजली पैदा होती है, वहां इतनी महंगी बिजली है। जबकि दिल्ली सरकार 200 यूनिट फ्री बिजली और उत्तराखंड से भी कम रेटों में जनता को बिजली मुहैया करा रही है। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य की खुशहाली के लिए आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने उत्तराखंड में 5 वर्षों के भीतर केवल तीन मुख्यमंत्री बदलने के अलावा कोई काम नहीं किया। आज हालात यह हैं कि राज्य के सरकारी स्कूल धीरे-धीरे बंद होते जा रहे हैं। वहीं अस्पतालों की हालत बदतर है, जबकि दिल्ली सरकार के सरकारी स्कूलों और अस्पतालों को पूरे विश्व में रोल मॉडल के रूप में देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि उत्तराखंड में आप की सरकार बनती है तो चिकित्सा और शिक्षा की स्थिति दिल्ली जैसी कर दी जाएगी। बिजली, पानी भी नि:शुल्क दिया जाएगा। महिलाओं एवं बेरोजगारों को भत्ता दिया जाएगा। इस दौरान लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी चंद्रशेखर पांडे, राज्य कार्यकारिणी सदस्य दीपक पांडे, धर्मवीर अवाना, लालकुआं नगर अध्यक्ष ओमपाल कश्यप, नंदलाल, पवन पांडे, जगदीश सिंह रौतेला, देवेंद्र सिंह कार्की, मन्नू धामी और प्रेम बल्लभ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।