बदरीनाथ के विधायक ने छात्रों को दिए टैबलेट
चमोली। बदरीनाथ के विधायक महेन्द्र भट्ट ने राज्य सरकार की योजना के तहत छात्रों को निशुल्क मोबाइल टैबलेट वितरित किये। शनिवार को राजकीय इण्टर कालेज गोपेश्वर में आयोजित एक कार्यक्रम में बदरीनाथ विधायक महेन्द्र भट्ट ने स्कूल के छात्रों को टैबलेट वितरित किए। चमोली जनपद के सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 10 तथा 12 के कुल 11665 छात्रों को 12 हजार की धनराशि उनके खाते में उपलब्ध कराई जा रही है, जिसके तहत राइंका गोपेश्वर के 164 छात्रों को टैबलेट की धनराशि वितरित की गई। बदरीनाथ विधायक और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेन्द्र भट्ट ने 2021 की परिषदीय परीक्षा में श्रेष्ठता श्रेणी में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पंडित दीनदयाल शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार भी प्रदान किए। जिसमें कामिनी यूएमएएसवी हाईस्कूल कर्णप्रयाग को हाईस्कूल स्तर तथा वर्तिका पुरोहित राबाइंका थराली और शुभम पुण्डीर रामचन्द्र भट्ट इण्टर कालेज गोपेश्वर को इण्टरमीडिएट स्तर को 5100 की धनराशि दी गई। विधायक ने कहा कि छात्र-छात्राओं को टैबलेट देकर हमारी सरकार ने तकनीकि शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को आगे बढ़ाने का काम किया है। कहा कि सीमान्त जिलों के छात्र-छात्राओं के लिए यह योजना बहुत लाभदायक होगी।