आज होगा दून अस्पताल में एमआरआई का शुभारंभ
देहरादून। दून अस्पताल में दो साल बाद शनिवार को एमआरआई मशीन का शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत करेंगे। अस्पताल में एमआरआई लगने से गरीब मरीजों का फायदा होगा। वह दस से 12 हजार रुपये में निजी रेडियोलॉजी लैबों में जांच कराने को मजबूर थे। प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना ने बताया कि मशीन इंस्टॉल हो गई है। मंत्री शनिवार को मशीन का शुभारंभ करेंगे। जिसके बाद जांच होनी शुरू हो जाएगी।