दो पक्ष आपस में भिड़े

मलिहाबाद, लखनऊ
मलिहाबाद क्षेत्र के एक गांव में आपत्तिजनक कमेंट पर दो पक्ष आपस में भिड़ गए दोनों पक्षों में लाठी-डंडों से मारपीट में लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा कर माहौल को काबू में कर लिया है। मलिहाबाद कोतवाली के कुशल खेड़ा मजरे जमोलिया तथा ककरैया खेड़ा गांव के लोग आपस मे भिड़ गए जानकारी के अनुसार दोनों गांव के लोग अम्बेडकर मूर्ति पर अभद्र टिप्पड़ी को लेकर भिड़े हैं। जिसमे लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं।  लोगो ने बताया कि सोशल मीडिया पर अम्बेडकर मूर्ति पर अभद्र टिप्पड़ी की गई जिसको लेकर कुशल खेड़ा, व ककरैया गाँव के लोग लाठी डंडा लेकर आमने सामने हो गए और मारपीट सुरु हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर  तुरंत ही भारी पुलिस बल गाँव पहुँच गया। सभी घायलों को पुलिस ने सीएचसी मलिहाबाद में भर्ती कराया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है। स्थिति को काबू में करते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। सीओ मलिहाबाद ने बताया कि अब स्थिति सामान्य है, दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर दी गई है आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *