रुड़की के आठ अपराधियों पर गुंडा ऐक्ट की कार्रवाई
रुड़की। पुलिस ने शहर के आठ अपराधियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें गुंडा ऐक्ट में निरुद्ध किया है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों पर पुलिस अपने स्तर से शिकंजा कसने में लगी हुई है। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। मुचलके पाबंद करने के अलावा गुंडा ऐक्ट और गैंगस्टर ऐक्ट के तहत भी कार्रवाई हो रही है। जिससे अपराधिक तत्व विधानसभा चुनाव में खलल न डाल पाएं। हिस्ट्रीशीटरों की भी पुलिस परेड करा कर उन्हें शांति से अपने इलाके में रहने की चेतावनी दे चुकी है। सिविल लाइंस कोतवाली इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि एहसान, रहमान निवासी जौरासी, जगदीश उर्फ मौधा, मोहित उर्फ मोघा निवासी टोडा कल्याणपुर, दीपांकर उर्फ काका निवासी गोल भट्टा, लक्ष्मण उर्फ रजत निवासी लाल कुर्ती, विपिन उर्फ पॉपिंन निवासी बेल्डी सोल्हापुर और आदित्य उर्फ राजू निवासी ब्रहमपुर काफी समय से आपराधिक घटनाओं में लिप्त रहे हैं। जिनको गुंडा ऐक्ट में निरुद्ध किया गया है।