भुगतान न मिलने से टैक्सी एसोसिएशन नाराज
नैनीताल। टैक्सी मालिक समिति नैनीताल ने प्रशासन द्वारा चुनाव ड्यूटी के लिए मांगे जाने वाले वाहनों को लेकर बैठक की गई। इसमें पहले का भुगतान न होने पर नाराजगी जताई गई। एसोसिएशन पदाधिकारियों ने कहा कि कोविड-19 के चलते टैक्सी कारोबारी बमुश्किल अपने परिवार का भरण पोषण कर पा रहे हैं। उनके लिए वाहन किस्त निकालना तक मुश्किल हो गया है। लेकिन प्रशासन द्वारा अब तक उन्हें कोविड-19 तथा बीते दिनों प्रधानमंत्री के जिले दौरे के दौरान ली गई टैक्सियों का भुगतान नहीं किया जा रहा है। अकेले नैनीताल टैक्सी यूनियन का लगभग ₹15 लाख रुपये बकाया है। जिले में यह धनराशि लगभग 50 लाख रुपये होगी। यूनियन ने चेतावनी दी है कि 25 जनवरी तक भुगतान न होने की दशा में चुनाव में किसी भी तरह के वाहन मुहैया नहीं कराए जाएंगे। जबरन टैक्सी मांगे जाने पर विरोध एवं आंदोलन किया जाएगा। बैठक में अध्यक्ष पंकज तिवारी, ललित जोशी, नीरज अधिकारी, किशन पांडे, दीपक मटियाली, जय सिंह, त्रिलोक, तारा सिंह आदि मौजूद रहे।