एडी ने किया विद्यालयों का औचक निरीक्षण

नैनीताल

कुमाऊं के अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं लीलाधर व्यास ने सोमवार को अटल उत्कृष्ट विद्यालय राइंका, राबाइंका रामनगर में शिक्षा व्यवस्था परखीं। उन्होंने कहा बच्चों को शिक्षा का बेहतर माहौल देना  शिक्षकों की जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को पाठ्य पुस्तक  उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान राइंका रामनगर में व्याप्त अव्यवस्थाओं को देख उन्होंने शिक्षकों को फटकार भी लगाई। अपर निदेशक
माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं व्यास ने जल्द अव्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश  दिए। वहीं अंग्रेजी माध्यम से संचालित अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका इंटर   कॉलेज रामनगर में निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रत्येक कक्षाओं में जाकर  पठन-पाठन का जायजा लिया। शिक्षकों ने बताया कि अंग्रेजी माध्यम से
संचालित इस विद्यालय में 4 वर्ष से विद्यार्थियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हुई है। वर्तमान में विद्यार्थियों की संख्या 765 तक पहुंच चुकी  है। इस पर एडी ने सभी शिक्षकों की सराहना की। एडी ने सभी विद्यालयों के  प्रधानाचार्यों से कहा विद्यालय नहीं आ रहे स्कूली बच्चों के लिए ठोस रणनीति बनाएं। फिलहाल जो स्कूली बच्चे विद्यालय नहीं आ रहे हैं, उन
छात्र-छात्राओं को व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से शिक्षण कराया जाए।
प्रत्येक बच्चे के पास पुस्तकें अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। पुस्तकें  नहीं होने पर प्रधानाचार्य ही जिम्मेदार होंगे। पठन-पाठन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन रौतेला मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *