30 पेटी शराब के साथ युवक गिरफ्तार
रुड़की। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से 30 पेटी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज कर दिया गया है। रविवार देर रात भगवानपुर पुलिस औद्योगिक क्षेत्र रायपुर में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने को लेकर चेकिंग अभियान चलाए हुए थी। देर रात एक कार वहां पहुंची। जिसे पुलिस में रोक लिया ओर चेकिंग की तो कार से 30 पेटी अवैध देसी शराब मिली। पकड़े गए युवक ने पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम राहुल कुमार निवासी कस्बा भगवानपुर बताया। थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।