शिवपाल यादव ने लगवाई कोविड की पहली डोज – अखिलेश यादव ने किया था कोरोना वैक्सीन का विरोध
लखनऊ
कोरोना वैक्सीन पर सवाल उठाने वाले समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाई. उन्होंने शुक्रवार को डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में वैक्सीन की पहली डोज लगवाई. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा, आज डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ में कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगवाई।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि यह भाजपा की कोरोना वैक्सीन है, इसलिए मैं इस पर भरोसा नहीं कर सकता हूं. उनके इस बयान के बाद उनके कई समर्थकों और समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने भी कोरोना वैक्सीन का विरोध किया था।