एजी क्लब कांडधार ने जीता मां शाकंबरी सोशियल क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट
नई टिहरी। मां शाकम्बरी सोशियल क्लब का 29वें वर्ष आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट चैलेज कप एजी क्लब कांडाधार ने अपने नाम कर लिया। 35 दिनों तक चले टूर्नामेंट में टिहरी और पौड़ी जिले की 28 टीमों ने प्रतिभाग किया।
देवप्रयाग के रुपनगर स्टेडियम कोटी में खेले गए मां शाकम्बरी सोशियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच में टॉस जीत स्टार गोल्ड भटकोट की टीम पहले बल्लेबाजी करते 92 रन ही बना पाई। जिसके जबाब मे एजी क्लब कांडाधार ने सात विकेट खोकर 14 वें ओवर में आसान जीत हासिल कर ली। कैलाश कैली मैन ऑफ द मैच रहे। विजेता टीम के कप्तान सुखवीर नेगी को चैलेज कप सहित 25 हजार की राशि का पुरस्कार दिया गया। उप विजेता टीम के कप्तान धर्म सिह को ट्रॉफी और 11 हजार की राशि प्रदान की गयी। 127 रन और 7 विकेट लेकर अमित जेठुड़ी मैन ऑफ द सीरीज बने, उन्हें 21 सौ की राशि और ट्रॉफी भेंट की गई। बीते कई वर्षो से लगातार कमेंट्री कर रहे शैलेंद्र मनोहर कोटियाल को विशेष रुप से पुरस्कृत किया गया। पूर्व ब्लॉक प्रमुख जयपाल पंवार, समाज सेवी सुधीर मिश्रा, अशोक तिवारी सविम इंटर कॉलेज देवप्रयाग के प्रधानाचार्य विनोद भट्ट ने विजेताओं को पुरस्कार बांटे। ग्रामीण क्षेत्रों में 29 वें क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन को सभी ने एक मिसाल बताया। माँ शाकम्बरी सोशियल क्लब अध्यक्ष अमित कोटियाल, उपाध्यक्ष कृष्ण सिंह, सचिव रुपनारायण, भगवान सिंह राघव, यमुना प्रसाद, मंजीत बिष्ट, विजय नेगी, वत्सल, उदितनारायण, आकाश कैतुरा, सुरेंद्र सिह, आशुतोष, अनिकेत , चेतन कोटियाल ने टूर्नामेंट में पहुंचे लोगों का स्वागत किया। मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य मोहित कोटियाल, ग्राम प्रधान आभा मोहन, वीरपाल, वीरेंद्र सिह, गुलाब सिह, अरविंद सिह, राहुल कोटियाल आदि मौजूद थे।