पेयजल व रास्ते बंद होने से ग्रामीणों में आक्रोश
पिथौरागढ़। मोस्टामानू में मेडिकल कॉलेज निर्माण के दौरान रास्ते व पेयजल स्त्रोत में मलबा आने सहित अन्य समस्याओं को लेकर डीएम को ज्ञापन दिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मेडिकल कॉलेज निर्माण में पेयजल स्त्रोतों के समीप ही कार्यदायी संस्था ने बोरवेल खोद दिया है जिससे जलस्तर में गिरावट आई है। गांव से मुख्य सड़क को जोडने वाला मार्ग ध्वस्त हो चुका है जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।