फिल्म शूटिंग को आयी टीम के सैंपल लिए
चम्पावत
नगर क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीम ने फिल्म शूटिंग टीम और फोर्ती गांव में कोरोना के सैंपल लिए। शनिवार को लैब टैक्नीशियन बीएम डंगवाल ने एबटमाउंट में चल रही शूटिंग यूनिट के 36 सदस्यों के आरटीपीसीआर सैंपल लिए। इसके अलावा फोर्ती क्षेत्र में एक युवक के कोराना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एसडीएम आरसी गौतम के निर्देशानुसार टीम ने 82 आरटीपीसीआर और पांच एंटीजन टेस्ट लिए। यहां लैब टैक्नीशियन दिनेश ओली और विजय ने सहायोग किया।