प्रत्याशी आपराधिक मामलों का जल्द करवाएं प्रकाशन

पौड़ी। विधानसभा चुनाव के तहत एनआईसी कक्ष पौड़ी में पर्यवेक्षक पौड़ी और श्रीनगर डा. पार्थ सारथी मिश्रा, लैंसडाउन व चौबट्टाखाल सामांय प्रेक्षक केएस दयानंद और जिला निर्वाचन अधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे की अध्यक्षता में राजनैतिक पार्टियों व संबंधित नोडल अधिकारियों की मौजूदगी में ईवीएम मशीनों का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया। इस दौरान सभी विधानसभाओं हेतु क्रमवार रेंडमाइजेशन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने द्वितीय रेंडमाइजेशन में पर्यवेक्षकों व राजनैतिक पार्टियों से आये प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए अवगत कराया कि डाटा के आधार पर कार्मिकों को नियुक्ति आदेश जारी भी किया गया है। कहा कि ट्रेनिंग के दौरान कार्मिकों को ईवीएम मशीन सहित अन्य जानकारी साझा की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को कहा कि किसी पार्टी के प्रत्याशी पर आपराधिक मामले दर्ज हैं तो वह समय से प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 3-3 बार प्रकाशित करें। कहा कि जारी कोविड गाइडलाइन के अनुसार ही उसका पालन करें। कहा कि पार्टी सुविधा पोर्टल के माध्यम से भी ऑनलाइन परमिशन ले सकते हैं। इस मौके पर सीडीओ प्रशांत कुमार आर्य, एसडीएम आकाश जोशी, श्रीनगर अजयवीर सिंह, यमकेश्वर प्रमोद कुमार, कोटद्वार मुक्ता मिश्र आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *