स्वीप कार्यक्रम के तहत किया जा रहा मतदाताओं को जागरूक
पौड़ी। जिला निर्वाचन विभाग के तत्वावधान में स्वीप कार्यक्रम के तहत जन जागरूकता अभियान चलाया गया। सामान्य प्रेक्षक डा. पार्थ सारथी मिश्रा व जिला निर्वाचन अधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर मतदाता जन जागरूकता वाहनों को रवाना किया। शहर के एजेंसी चौक में आयोजित कार्यक्रम में सामान्य प्रेक्षक डा. पार्थ सारथी मिश्रा ने निर्वाचन विभाग के तहत से स्वीप कार्यक्रम को लोगों के बीच बढ़-चढ़कर पहुंचाने को कहा। कहा कि जिला प्रशासन को मतदाता ग्राफ को बढ़ाने के लिए इस प्रकार के जन जागरूकता अभियानों को संचालित करना चाहिए। जिससे कि जिले के अधिक से अधिक लोगों के बीच मतदान करने को लेकर उत्साह बना रहे। इसके अलावा उन्होंने जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में भी मतदाता प्रतिशत को बढ़ाने के लिए कार्यक्रमों की गतिविधियों में तेजी लाने को कहा। कहा कि जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में बीएलओ, आंगनबाड़ी, आशा कार्यकत्रियों की सहायता से स्वीप कार्यक्रमों की गतिविधियों को बढ़ाया जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे ने कहा कि जिला निर्वाचन विभाग के द्वारा स्वीप की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए पूर्व में भी कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिनमें कंडोलिया में क्रॉस कंट्री दौड़ के साथ ही विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। उन्होंने 14 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करने को कहा। इसके लिए उन्होंने स्वीप के नोडल अधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। एजेंसी चौक में आयोजित कार्यक्रम में स्वीप के नोडल अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य ने स्वीप कार्यक्रमों के तहत संचालित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी।