11 अप्रैल 2022 से अहमदाबाद-नागपुर प्रेरणा एक्सप्रेस साप्ताह में तीन दिन चलेगी
अहमदाबाद
रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की मांग व सुविधा को ध्यान में रखते हुए अहमबाद-नागपुर प्रेरणा एक्सप्रेस ट्रेन को 11 अप्रैल 2022 से सप्ताह में तीन दिन चलाने का निर्णय लिया गया है। जिसके मुताबिक ट्रेन संख्याक 22138 अहमदाबाद-नागपुर प्रेरणा एक्सप्रेस अब 11 अप्रैल, 2022 से अहमदाबाद से साप्ताह में तीन दिन गुरुवार, रविवार एवं सोमवार को चलेगी तथा 10 अप्रैल, 2022 से नागपुर से सप्ता2ह में तीन दिन बुधवार, शनिवार एवं रविवार को मौजूदा समय और ठहराव के साथ चलेगी। ट्रेन संख्या 22138 के विस्तानरित फेरों की बुकिंग 13 मार्च, 2022 से यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री ूूू.मदुनपतल.पदकपंदतंपस.हवअ.पद पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों से बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।