समासेवी रमा गोयल सामाजिक कार्यों के लिए श्रेष्ठ संयोजिका सम्मान से सम्मानित
देहरादून,
समाजसेवी व सामाजिक कार्यकर्ता रमा गोयल को कोलकाता में आयोजित राष्ट्रीय मारवाड़ी अधिवेशन में उनके द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों के लिए उत्तराखंड में श्रेष्ठ संयोजिका के सम्मान से नवाजा गया। यहां जारी एक बयान में बताया गया कि साथ ही समय-समय पर रक्त उपलब्ध करवाने के लिए श्रेष्ठ रक्तदान, अंगदान सम्मान भी दिया गया। इस अवसर पर बताया गया कि रमा गोयल वैसे तो किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। वह पिछले दो दशक से भी ज्यादा समय से समाज हित के कार्य लगातार कर रही हैं। चाहे दिव्यांगों का पुनर्वास हो, महिलाओं में मासिक धर्म स्वास्थ्य, बालिका शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण सुरक्षा एवं समय-समय पर समाज के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। रमा गोयल को सम्मान मिलने पर दून व राज्य की जनता ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए रमा गोयल को बधाई दी है।