केमिस्ट एंड ड्रेगिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बने देशराज कंबोज
काशीपुर। केमिस्ट एडं ड्रगिस्ट एसो. की जिला स्तरीय बैठक में बाजपुर के देशराज कांबोज को जिलाध्यक्ष तो रुद्रपुर के समीर चतुर्वेदी को महामंत्री चुना गया। केमिस्टों ने विजयी पदाधिकारियों को मुबारकबाद दी । यहां रॉयल लांस में आयोजित चुनाव कार्यक्रम में जिले भर की 11 यूनिटों के अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष उपस्थित हुए। बैठक में जिलाध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष के चुनाव को लेकर चर्चा हुई। इसके बाद बाजपुर के देशराज कांबोज ने जिलाध्यक्ष, रुद्रपुर के समीर चतुर्वेदी ने महामंत्री तो नानकमत्ता के मुकेश अग्रवाल ने कोषाध्यक्ष के लिए पर्चा भरा। काफी देर इंतजार करने के बाद इन पदों पर किसी और कोई नामांकन नहीं भरा। चुनाव अधिकारी दीपक मित्तल ने तीनों को निर्विरोध घोषित कर दिया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जसपुर इकाई के अध्यक्ष शरद अग्रवाल ने बताया कि तीन साल में जिले का चुनाव होता है। यह चुनाव किसी भी यूनिट क्षेत्र में करा लिया जाता है। इस बार जसपुर में चुनाव कराया गया। संचालन अवलोक जैन ने किया। यहॉ मनीष अगव्राल,मोहित अरोरा, फैजुल हसन, विजय चौहान, मुकेश, योगेश, बलदेव, संजय जिंदल आदि मौजूद रहे।