महिला के खाते से निकले 1.50 लाख रुपये
रुद्रपुर। शुभ डेल्स कालोनी निवासी विश्वासी सरिता ने तहरीर देकर बताया कि 24 फरवरी को अचानक पता चला कि खाते से पिछले पांच दिनों में छह बार अलग-अलग तिथि में 25 हजार रुपये की निकासी हुई। अब तक 1.50 लाख रुपये की निकासी हो चुकी थी। बताया कि उसने कोई भी पिन कोड या नंबर के अलावा कोई भी लिंक या मैसेज नहीं खोला गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।