रेस्टोरेंट संचालिका से हाथापाई मामले में मुकदमा

 

रुद्रपुर। आदर्श कालोनी चौकी इलाके में स्थित एक रेस्टोरेट संचालिका ने दबंगों पर हाथापाई करने और कपड़े फाड़ने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, खुशी इनक्लेव कॉलोनी निवासी एक महिला आदर्श कालोनी स्थित रेस्टोरेट चलाती है। उन्होंने बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात नवजोत सिंह नाम का एक युवक अपने साथियों के साथ रेस्टोरेट आया। आरोप था कि इस दौरान किसी बात को लेकर युवकों का रेस्टोरेट संचालिका से विवाद हो गया। जिसके चलते युवकों ने महिला से हाथापाई शुरू कर दी और बीच-बचाव करने आए पति से भी मारपीट की। आरोप था कि हमले के दौरान उसकी गले की सोने की चैन और कपड़े फाड़ते हुए अभद्रता भी की। पुलिस ने शिकायतकर्ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। चौकी प्रभारी को आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश भी जारी किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *