गुलदार के आतंक से लोगों में भय
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में जिला मुख्यालय समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार का आतंक बना हुआ है। हवालबाग विकासखंड के चितई से लगे हुए बिरोड़ा में गुलदार ने कई मवेशियों को अपना निवाला बना लिया है। गुलदार के आतंक से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाकर गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। बिरोड़ा चितई के पास सुरेश बिरोड़ा की गाय जंगल में चरने गई थी। इस दौरान दिन दहाड़े गुलदार ने गाय पर हमला बोल दिया।