सुभारती विवि में मनाई गई सम्राट अशोक व डा। आंबेडकर की जयंती
देहरादून। बिहारी बोस सुभारती विश्वविद्यालय ने गुरुवार को सम्राट अशोक और डा। भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई गई। इस दौरान भारतीय मुख्य भूमि पर पहली बार राष्ट्रीय ध्वजारोहण समारोह भी हर्ष उल्लास से मनाया गया।
इस दौरान विवि के फाइन आर्टस विभाग के छात्र रवि शंकर एंव सोनू कुमार शर्मा ने शिला पर डा। भीमराव आंबेडकर का चित्र बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उत्तरांचल कालेज आफ ऐजुकेशन के प्रधानाचार्य डा। राम निवास देशवाल ने कहा कि डॉ। भीमराव रामजी आंबेडकर की पहचान एक न्यायविद, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक के रूप में होती है। वे संविधान निर्माता और आजाद भारत के पहले कानून मंत्री के रूप बने। बोद्विस्ट विभाग की विभागध्यक्ष डा। निलिमा चौहान ने बताया कि सम्राट अशोक का नाम भारतीय इतिहास के महान शासकों तथा योद्धाओं में अग्रणी है । ईसा पूर्व सन 272 में अशोक ने मगध प्रदेश का राज्य संभाला था । इसके बाद अपने 40 वर्षों के शासनकाल में उन्होंने जो ख्याति अर्जित की वह अतुलनीय है ।
कार्यक्रम में योग विभाग की प्रवक्ता डा। अनु शर्मा बिहाइव अस्पताल की निदेशक डा। जीवन आशा चन्द्रा, रास बिहारी बोस सुभारती विवि के कुलसचिव खालिद हसन, प्रसासनिक अधिकारी डा। रविन्द्र प्रताप सिंह सभी प्रधानाचार्य, शैक्षिक, गैर शैक्षिक कर्मचारी व छात्र उपस्थित रहे।