डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के शंकर बने जिलाध्यक्ष
हल्द्वानी। उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ की बैठक बद्रीपुरा संघ भवन में मंगलवार को आयोजित हुई। कर्मचारियों की समस्याओं से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही जनपद कार्यकारिणी का चुनाव भी किया गया। इसमें शंकर शम्भू पंत जिलाध्यक्ष, गणेश रौतेला जिला सचिव और जगदीप राणा शाखा अध्यक्ष चुने गए। प्रदेश संगठन सचिव पंकज मेहरा, मनोज तिवारी निर्वाचन मंडल में रहे। लोनिवि, सिंचाई, पेयजल निगम, जल संस्थान के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।