मेयर ने किया हाईमास्ट लाइट का उद्घाटन
ऋषिकेश। मेयर अनिता ममगाई ने कहा कि निगम के तमाम वार्डो को हाईमास्ट लाइट के जरिए जगमगाया जायेगा। शहर के तमाम प्रमुख मार्गों में पथ प्रकाश व्यवस्था सुद्रढ़ बनाने के बाद अब तेजी के साथ वार्डो का अंधेरा दूर करने की कवायद की जा रही है। सोमवार को बीस बीघा में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मेयर अनिता ममगाईं ने बटन दबाकर हाईमास्ट लाइट का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शाम ढलने के बाद अंधकार छाया रहता था। जिससे घटनाओं का संदेह बना रहता था। लेकिन अब हाईमास्ट लाईट लगने से रात को भी क्षेत्र दूधिया रोशनी से जगमग हो उठेगा और घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा। कहा कि विकास उनकी प्राथमिकता है। विकास कार्यों को धरातल पर उतारा जा रह है। भाजपा सरकार में विकास की गति को थमने नहीं दिया जायेगा। इस दौरान मेयर ने क्षेत्रवासियों की समस्याएं भी सुनी। मौके पर पार्षद गुरविंदर सिंह, ममता नेगी, यशवंत रावत, मोहन चमोली, गोपाल रावत, मोहन जोशी, कीर्ति जोशी, प्रमोद शर्मा, केपी जोशी, गोपाल दत्त थपलियाल, कुलदीप पयाल, सुभाष ध्यानी, विपीन कोठियाल, कुलदीप टंडन, दिनेश बिष्ट, हेमलता चौहान, विनीता बिष्ट, शशि राणा, कस्तूरी चौहान, सोना भंडारी, दिनेश भंडारी, सरिता, हेमा, विजय बिष्ट, अमन भट्ट आदि मौजूद रहे।