फोटोग्राफी को लेकर कार्यशाला आयोजित की
श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर के एसीएल सभागार में अधिष्ठाता छात्र कल्याण के संयोजन फोटोग्राफी को लेकर कार्यशाला आयोजित की गई। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने फोटोग्राफी के गुर सीखे।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो एम.एस नेगी ने कार्यशाला का विधिवत उद्धघाटन किया। उन्होंने पत्रकारिता एवं अन्य छात्र-छात्राओं के लिए कार्यशाला को महत्वपूर्ण बताया। मौके पर कैनन इंडिया के प्रशिक्षक वीरेंद्र अधिकारी और जितेंद्र द्वारा छात्र-छात्राओं को फोटोग्राफी की बारीकियां सिखाई गई। बताया कि फोटोग्राफी आज के समय मे हर किसी की जरूरत हो गई है। कहा इसमें रोजगार की भी कई सम्भावनाएं बढ़ गई हैं। जिसमें कैनन ने कैमरे की तकनीक में अभूतपूर्व सफलता पाई है, और हर छोटे-बड़े शहर तक अपना प्रसार पहुंचाया है। कार्यशाला में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग, भूगोल विभाग समेत फोटोग्राफी में दिलचस्पी रखने वाले विभिन्न संकयो के छात्र-छात्राओं, शोधार्थियों सहित मुख्य नियंता प्रो. बीपी नैथानी, सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. कपिल पंवार, डॉ. शुभ्रा काला, डॉ. वरुण बर्थवाल, डॉ. राजेश भट्ट, डॉ. लोकेश अधिकारी, डॉ. साकेत भारद्वाज, अरुणा रौथाण आदि मौजूद रहे।