परम कल्याणकारी है श्रीमदभागवत कथा: पंडित अधीर कौशिक
हरिद्वार। श्री परशुराम घाट न्यास समिति द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिवस पर भगवान कृष्ण जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इसके पूर्व श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने संतो व श्रद्धालुओं के साथ व्यासपीठ की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि परम् कल्याणकारी श्रीमद्भागवत कथा श्रवण का अवसर सौभाग्य से प्राप्त होता है। श्रीमदभावगत कथा के श्रवण मात्र से ही भक्तों का कल्याण हो जाता है। परिवारों में सुख समृद्धि का वास होता है। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान का भण्डार है। गंगा तट पर श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण करने से और अधिक पुण्य लाभ भक्तों को प्राप्त होता है। बाबा हठयोगी ने कहा कि हिन्दू संस्कृति एवं सनातन संस्कृति के प्रचार प्रसार में अधिक से अधिक समय लगाएं। श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण अवश्य करना चाहिए। जन्म जन्मांतर के पाप से मुक्ति पानी है तो कथा का श्रवण अवश्य करें। बाबा हठयोगी ने युवाओं से भी आह्वान किया कि श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण अवश्य करे। अपनी संस्कृति की और अग्रसर हों। इस अवसर पर कथा व्यास आचार्य अनूप शास्त्री ने श्रद्धालु भक्तों को भगवान कृष्ण जन्मोत्सव की कथा का श्रवण कराया। इस दौरान स्वामी सत्यानन्द महाराज, स्वामी विनोद महाराज, पंडित रविकांत शर्मा, योगी रजनीश, पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ,राजेंद्र पाराशर, अमित कौशिक, अमित शर्मा, एपी शर्मा, केसी शर्मा, डा.आरडी शर्मा, नवीन वैष्णव, मुकेश जोशी आदि सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन मौजूद रहे।