उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के भाटिया अध्यक्ष व सचिव बने होशियार
रुद्रपुर। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच की बैठक हुई। जिसमें सर्वसम्मति से मंच का पुनर्गठन कर शिव शंकर भाटिया को अध्यक्ष एव होशियार सिंह जेठी को सचिव चुना गया। न्यू शहीद स्मारक पर बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें वक्ताओं ने कहा कि मंच लगातार आंदोलनकारियों की आवाज को सरकार तक पहुंचाता रहा है। उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए प्राथमिकता से काम कर रहा है। आगे भी मंच लगातार आंदोलनकारियों के हित में कार्य करता रहेगा। इस दौरान मंच का पुनर्गठन किया गया। जिसमें शिव शंकर भाटिया अध्यक्ष, गिरीश चंद्र पांडे उपाध्यक्ष, होशियार सिंह जेठी सचिव, राज कपूर कोषाध्यक्ष व रमेश चंद्र कोठारी को मीडिया प्रभारी चुना गया। सभी सदस्यों को पद की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर राजेश भट्ट, दुर्गा सिंह सामंत, चंद्र बल्लभ, अनिल भटनागर, विमल कुमार, जानकी गोस्वामी, दिगंबर कापड़ी, दौलत सिंह, दिनेश भट्ट, आनंद आदि मौजूद रहे।