बेरीनाग-टनकपुर बस का नियमित हो संचालन
पिथौरागढ़। पीपली के जिला पंचायत सदस्य दिवाकर सिंह रावल ने प्रशासन से बेरीनाग-टकनपुर रोडवेज बस का नियमित संचालन करने की मांग की है। सोमवार को जिपं सदस्य रावल ने जिला मुख्यालय पहुंचकर डीएम डॉ. आशीष चौहान को ज्ञापन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य परिवहन की ओर से बेरीनाग-टनकपुर के बीच बस का संचालन किया जाता है। पूर्व तक रोजाना इस मार्ग में बस संचालित होती थी, लेकिन इन दिनों तीन से चार दिन के अंतराल में एक बार ही बस का संचालन किया जा रहा है। इससे लोगों को खासी दिक्कत उठानी पड़ रही है।