पुलिस भर्ती में 218 में से 148 ने पास की शारीरिक दक्षता

हल्द्वानी। उत्तराखंड पुलिस भर्ती में आने वाली अभ्यर्थियों की संख्या हर दिन घटती जा रही है। भर्ती के तीसरे दिन मंगलवार को 400 में से नैनीताल जिले के 218 अभ्यर्थियों ने ही भाग लिया। इसमें से शारीरिक दक्षता में 69 अभ्यर्थी बाहर हो गए, 148 अभ्यर्थियों ने शारीरिक दक्षता पास की। पुलिस भर्ती प्रक्रिया में कॉलेज परीक्षा का असर देखने को मिल रहा है। पहले दिन से ही हर रोज भर्ती के लिए आने वाले अभ्यर्थियों की संख्या घट रही है। पहले दिन 400 में से 235 और दूसरे दिन 400 में से 233 अभ्यर्थी ही पहुंचे। मंगलवार को हल्द्वानी मिनी स्टेडियम में सुबह 7 बजे से ही अभ्यर्थियों का गेट में पहुंचना शुरू हो गया था। 8 बजे इंट्री के बाद 10 बजे तक दस्तावेजों की जांच हुई। पुलिस भर्ती में 400 महिला अभ्यार्थियों ने भाग लेना था लेकिन 218 ही पहुंचे, 182 अनुपस्थित मिले। इसके बाद सभी पास अभ्यार्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा हुई। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि नापतोल में 34, बॉल थ्रो में 7, लंबी कूद में 28 कुल 69 अभ्यर्थी असफल हुए। दौड़, स्किपिंग और शटल दौड़ में सभी पास हुए थे। सभी प्रक्रियाओं को 148 अभ्यर्थी ही पार कर पाए। शारीरिक मानक दक्षता के दौरान 1 अभ्यर्थी चोटिल हो गई जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *