एक ही परिवार के तीन बच्चे कर रहे खेलो में सहारनपुर का नाम रोशन

सहारनपुर

एक ऐसा परिवार जिसमे तीन बच्चे जो पढ़ाई के साथ साथ खेलो में भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सहारनपुर का नाम पूरे देश में रोशन कर रहे है जी हाँ हम बात कर रहे हैं मैजिकॉन इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर शशिकान्त त्यागी के परिवार की जिसमे बड़ी लड़की वार्तिका त्यागी जो कि आल राउंडर खिलाड़ी हैं जैसे बास्केटबॉल, हैंडबॉल, शतरंज एवं शॉटपुट में सैकड़ो मैडल, ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट प्राप्त किये हैं जो एम कॉम की छात्रा होने के साथ साथ जैन कॉलेज की स्पोर्ट्स कमेटी की सदस्य भी है और एन सी सी में सी सर्टिफिकेट भी प्राप्त किया है शशिकान्त त्यागी बताते हैं कि कक्षा छ में जब उन्होंने वर्तिका का लगाव खेल के प्रति देखा तो वह उसकी प्रतिभा को पहचान गए और उसको प्रोत्साहित करना शुरू कर दिया जिसके परिणाम यह है कि वर्तिका आज भारत के अधिकतर  क्षेत्रो में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सहारनपुर का नाम रोशन कर रही हैं वही वर्तिका त्यागी की छोटी बहन जो कि बास्केटबॉल एवं खो खो की खिलाड़ी हैं जिसने  साई( स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया) राजनांदगांव छत्तीसगढ़ में बास्केटबॉल के अंतरराष्ट्रीय कोच राजेश्वर राव कालवा से चार साल परिशिक्षण प्राप्त किया और राष्ट्रीय स्तर के खेलो में कई स्वर्ण पदक प्राप्त किये है कोरोना महामारी के चलते अभी अपने गृहजनपद में रहकर खेलो में प्रतिभाग कर रही हैं वही उनके छोटे भाई नमन त्यागी अपनी पढ़ाई में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ साथ खेलो में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं  सहारनपुर में चल रहे मिनी ओलंपिक खेलों में तीनों खिलाड़ियों ने कई पदक जीतकर अपने जनपद का नाम रोशन किया है उनके पिता शशिकान्त त्यागी का कहना है कि मेरे बच्चे मेरा अभिमान है आज का समय बच्चों को समझाने की जगह उनको समझने का है उनकी प्रतिभा को पहचानो और उनको प्रोत्साहित करो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *