सुद्धोवाला में जमीन दिलाने की डील कर 28 लाख रुपये ठगे
देहरादून
सुद्धोवाला में जमीन दिलाने की डील कर महिला से 28 लाख रुपये हड़प लिए गए। महिला की तहरीर पर प्रेमनगर थाना पुलिस केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी के खिलाफ इस तरह धोखाधड़ी को लेकर पहले भी केस दर्ज हैं। धोखाधड़ी को लेकर सीमा दत्त निवासी जलवायु टॉवर, झाझरा ने एसएसपी कार्यालय में तहरीर दी। कहा कि राम नरेश पुत्र राम कृष्ण निवासी चंदेली, पुरोला, उत्तरकाशी हाल निवासी युमना कॉलोनी ने दिसंबर 2021 में झाझरा स्थित जमीन दिलाने की डील की। 200 गज के प्लाट की डील 26 लाख रुपये में तय हुई। बाद में रामनरेश ने दो लाख रुपये और बढ़ाए। महिला ने कहा कि डील तय होने पर उन्होंने अलग-अलग समय पर कुल 28 लाख रुपये का भुगतान कर दिया। आरोप है कि इसके बाद राम नरेश रजिस्ट्री कराने में टाल मटोल करने लगा। बाद में महिला को पता लगा कि आरोपी इस तरह कई लोगों से धोखाधड़ी कर चुका है। उसकी तहरीर एसएसपी कार्यालय प्रेमनगर थाना भेजी गई। थानाध्यक्ष् दीपक रावत ने बताया कि तहरीर पर आरोपी राम नरेश के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।