सिखों के पांचवें गुरू अर्जुन देव के शहीदी दिवस पर छबील लगाकर लोगों को बांटा शर्बत
देहरादून,
राजधानी में सिखों के पांचवें गुरू अर्जुन देव के शहीदी दिवस पर राजधानी के अनेक संगठनों व सिख समाज के लोगों ने कई स्थानों पर छबीले लगाई गई और बढ़ती गर्मी से लोगों को शर्बत बांटकर राहत देकर पुण्य कमाया गया। इस अवसर पर सिखों के 5वें गुरु अर्जुन देव के शहीदी दिवस पर देहरादून एम्बुलेंस मलिक एवं चालक वेलफेयर एसोसीएशन द्वारा आजोयित छबील कार्यक्रम में सैनिक कल्याण एवं कृषि मंत्री एवं एसोसिएशन के संरक्षक गणेश जोशी पहुंचे और इस उमस भरी गर्मी में उन्होंने राहगीरों को छबील शर्बत पिलाई। इस अवसर पर सिख समाज ने अरदास की। इस अवसर पर सभी को कार्यक्रम की बधाई देते हुए कहा कि सिखों के पांचवे गुरु अर्जुन देव महाराज को मुगल बादशाह जहांगीर ने 1606 को लाहौर में शहीद कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि सिर्फ सिख समुदाय के लोगों को ही नहीं वरन सभी को उनकी शहीदी से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उनका इतिहास पढ़ना चाहिए ताकि जीवन में आने वाली किसी भी विषम परिस्थिति में अपने मार्ग से डगमगाएंगे नहीं। उनका कहना है कि कहा जाता है कि गुरु को गर्म तवे पर बैठाकर उन पर गर्म रेत डाला जाता रहा। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद वे शांत रहे। वहीं दूसरी ओर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने एस्ले हॉल चौक के समीप सिखों के पांचवें गुरू अर्जुन देव के शहीदी दिवस पर राहगीरों को शर्बत पिलाकर पुण्य कमाया। इस अवसर पर अनेकों कांग्रेसजन शामिल रहे।