गढ़वाल के प्रवेश द्वार कोटद्वार में आने वाले यात्रियों को नगर में प्रवेश पर होगा सुखद अहसास

 

देहरादून,
गढ़वाल के प्रवेश द्वार कोटद्वार में आने वाले यात्रियों को नगर में प्रवेश पर जहां सुखद अहसास होगा, वहीं उन्हें क्षेत्रीय संस्कृति की भी जानकारी मिल सकेगी। जिसके लिए उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष व स्थानीय विधायक ऋतु खंडूडी भूषण ने कौड़िया में पुलिस चौकी से आरटीओ चौकी मार्ग पर सौंदर्यीकरण की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने आज कौडिया में स्थानीय प्रशासन व पुलिस प्रशासन के साथ संयुक्त रुप से स्थलीय निरीक्षण कर कोटद्वार के प्रवेश मार्ग को सुंदर एवं आकर्षित बनाने के लिए अधिकारियों के साथ वार्ता कर कुछ जरूरी सुझाव एवं निर्देश दिए। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु ने कहा कि पुलिस चौकी से आरटीओ चौकी तक के मार्ग के दोनों और आध्यात्मिक एवं संस्कृति से ओत प्रोत भित्ति चित्र को लगवाया जाएगा जिससे कि कोटद्वार आने वाले लोगों एवं पर्यटको को कण्वनगरी कोटद्वार में पहुंचने पर सुखद अहसास हो सके। उन्होंने कहा कि सड़क के दोनों ओर इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाकर फुटपाथ बनाया जाएगा साथ ही सोलर लाइट लगा कर प्रकाश व्यवस्था को चकाचौंध किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष ने प्रवेश द्वार को भी पेंटिंग एवं लाइटिंग से आकर्षित बनाने की बात कही। इस अवसर पर इसके साथ ही उन्होंने चक्रवर्ती सम्राट राजा भरत की बड़ी मूर्ति लगवाए जाने की भी बात कही। इस दौरान मौके पर उपस्थित आर्किटेक्ट से विधानसभा अध्यक्ष ने उत्तराखंड की संस्कृति एवं परंपराओं को ध्यान में रखते हुए लोकल सामग्री जिनमें पठाल, रिंगाल आदि का उपयोग किए जाने के लिए कहा है। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को शीघ्र ही कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *