तीन मुकदमों का निस्तारण किया
रुडकी। स्थाई लोक अदालत के चेयरमैन के अवकाश पर जाने पर स्थाई लोक अदालत के वरिष्ठ सदस्य डॉ. पीयूष कुमार गर्ग अदालत के कार्यवाह अध्यक्ष का कार्यभार संभालेंगे। उन्होंने बताया कि इस अदालत के अंतर्गत सभी पब्लिक यूटीलिटी सर्विस से सबंधित मामले जिनका मूल्यांकन एक करोड़ रुपये तक है, जिन्हें किसी भी न्यायालय के सामने दायर नहीं किया गया है। वह मामले अस्थाई लोक अदालत के द्वारा निपटाए जाएंगे। किसी भी आम आदमी की ओर से प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करने पर विचार किया जाएगा। यह अदालत प्रतिदिन लगती है। इस अदालत में व्यक्ति को अधिवक्ता को बिना भी अपना मुकदमा लड़ने की सुविधा है। कार्यवाहक अध्यक्ष ने बताया कि अभी अदालत ने बिजली विभाग से संबंधित तीन मुकदमों का निस्तारण किया है।