शहर सरकार का गठन होने के बाद टूटेगा मप्र भाजपा मुख्यालय भवन
भोपाल,
मध्यप्रदेश में शहर सरकार का गठन होने के बाद भाजपा मुख्यालय का पता बदलने की तैयारी है। पार्टी का मौजूदा मुख्यालय भवन पं. दीनदयाल उपाध्याय परिसर को तोडक़र बहुमंजिला हाईटेक भवन का निर्माण किया जाना है। नए भवन निर्माण होने तक भाजपा कार्यालय वहीं पास में मौजूद आरटीओ के पुराने भवन में अस्थायी रूप से शिफ्ट कर दिया जाएगा। इसके लिए आरटीओ भवन में रंग-रोगन का कामकाज तेजी से चल रहा है। भाजपा का मौजूदा मुख्यालय भवन करीब तीन दशक पहले बना था। मजबूती के लिहाज से इसमें कोई शिकायत नहीं है लेकिन पार्टी की मौजूदा जरूरतों के हिसाब से इसमें पार्किंग सहित अन्य सुविधाओं की कमी महसूस होने लगी है। अभी यहां प्रदेश स्तरीय बैठकों के दौरान भवन के बाहर सडक़ पर जाम की स्थिति बन जाती है। यही वजह है कि नए भवन के भूतल में करीब 500 वाहनों की पार्किंग बनाने का प्रस्ताव है। इसके अलावा सोशल मीडिया और इनफार्मेशसन टेक्नालॉजी प्रकोष्ठ के लिए वार-रूम के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जाएंगी। पार्टी सूत्रों का कहना है कि नए भवन निर्माण के लिए पार्टी हाईकमान पहले ही हरी झंडी दे चुका है। भाजपा संगठन का मानना है कि मौजूदा भवन पार्टी के लिए लकी साबित हुआ है। इसलिए 2023 के विधानसभा चुनाव के पहले ही नए कार्यालय भवन बनाने की तैयारी है। कंस्ट्रक्शसन कंपनी को दिन-रात काम करने कोकहा गया है जिससे एक साल के भीतर ही नई बहुमंजिला इमारत खड़ी हो जाए। मौजूदा मुख्यालय भवन की आधारशिला दिसम्बर 1991 में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय सुंदरलाल पटवा के कार्यकाल में रखी गई थी और दो साल में भवन का निर्माण हो गया था।