मीट की दुकान में गंदगी मिलने पर 5 का चालान
हल्द्वानी। नगर निगम की टीम ने गुरुवार को नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कांडपाल की अगुवाई में इंदिरा नगर क्षेत्र में निरीक्षण किया। टीम ने क्षेत्र की 12 मीट की दुकानें देखीं। फूड लाइसेंस, साफ-सफाई की व्यवस्थाएं परखीं। एक दुकानदार का फूड लाइसेंस रिन्यू न होने पर संचालक को रिन्यू कराने के निर्देश दिए। साथ ही गंदगी मिलने पर पांच के चालन कर 4500 रुपये जुर्माना वसूला। क्षेत्र में खुले स्थान पर भैंस, गाय बांधे जाने और गोबर नालियों में बहाए जाने पर संबंधित लोगों को चेतावनी दी गई। दो दिन के भीतर सफाई न होने पर चालानी कार्रवाई की चेतावनी दी है। इस मौके पर सफाई निरीक्षक अमोल असवाल, चतर सिंह मौजूद रहे।