संस्थागत प्रसव बढ़ाने के लिए मिल कर प्रयास करें
चम्पावत। डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को संस्थागत प्रसव कराने के लिए सामूहिक प्रयास करने पर जोर दिया है। इसके लिए उन्होंने नए प्रसव केंद्र विकसित करने के निर्देश दिए। मंगलवार को डीएम ने कलक्ट्रेट सभागार में एनएचएम के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत एनबीएसयू संचालित करने के लिए एचआर प्रस्तावित करने के निर्देश दिए। जन्मजात विकृति वाले बच्चों को चिन्हिकरण में तेजी लाने को कहा। गर्भवती महिलाओं को आईएफए, कैल्शियम, फोलिक एसिड आदि देने के निर्देश दिए। साप्ताहिक रोस्टर बना कर पंचेश्वर में ओपीडी सुविधा देने को कहा। ई संजीवनी ओपीडी की उपलब्धि में सुधार लाने के लिए एएनएम और आशओं को हर दिन का लक्ष्य निर्धारित करने के निर्देश दिए। इंटरनेट सेवा वाले क्षेत्रों में टेली मेडिसन सुविधा उपलब्ध कराने को कहा। एनएचएम में रिक्त पदों में भर्ती के लिए आउटसोर्स एजेंसियों से मांग करने करने के निर्देश दिए। बैठक में एसीएमओ डॉ.इंद्रजीत पांडेय व डॉ.श्वेता खर्कवाल, सीईओ जितेंद्र सक्सेना, जिला समाज कल्याण अधिकारी आरएस सामंत, डीपीओ राजेंद्र प्रसाद बिष्ट आदि मौजूद रहे।