राशन डीलरों ने सरकार पर लगाया उपेक्षा का आरोप
चम्पावत। आदर्श राशनिंग डीलर्स वैलफेयर सोसायटी ने सरकार पर लंबे समय से बिलों का भुगतान न करने और बिना कोई सुविधा दिए ऑनलाइन खाद्यान्न का वितरण करवाने का आरोप लगाया। उन्होंने अनदेखी का आरोप लगाते हुए मांगों को लेकर जिलेभर के राशन डीलरों को एकजुट होने का आह्वान किया है। सोसायटी के जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह बोहरा ने बताया कि सरकार से लंबे समय से ढुलान भाड़े का भुगतान करने की मांग की जा रही है। लेकिन उनकी मांगों को सरासर अनसुना किया जा रहा है। बोहरा ने कहा कि सरकार बायोमैट्रिक तरीके से ऑनलाइन राशन बांटने का दबाव बना रही है। लेकिन ऑनलाइन वितरण के लिए कोई सुविधाएं उन्हें नहीं दी जा रही हैं। राशन डीलर अपने खर्चे पर सारी व्यवस्थाएं करने को मजबूर हैं। बोहरा ने बताया कि विभिन्न मांगों को लेकर जिलेभर के राशन डीलरों की बैठक 24 जून को लोहाघाट के हनुमान मंदिर धर्मशाला में आयोजित की गई है। उन्होंने लोहाघाट सहित बाराकोट, पाटी, चम्पावत, टनकपुर, बनबसा क्षेत्र के सभी राशन डीलरों से अनिवार्य रूप में बैठक में प्रतिभाग कर भावी आंदोलन की रणनीति तैयार करने में मदद की बात कही है।