युवक के घायल होने पर पुलिस ने खुद फावड़े से मिट्टी खोदकर गड्ढे को भरा
मलिहाबाद, लखनऊ
कोतवाली मलिहाबाद के चेहुटा गाँव के निकट हरदोई लखनऊ हाइवे पर गड्ढे में फसकर एक युवक घायल हो गया सूचना मिलते ही पुलिस ने पहुँच कर उसे इलाज के लिए भेजकर खुद फावड़ा चलाकर गड्ढे में मिट्टी डालकर उसे भर दिया जिसकी तारीफ लोग कर रहे हैं।
हरदोई लखनऊ हाइवे पर कहीं- कहीं सड़क पर गड्ढे हो गए हैं जिसमे फसकर आय दिन लोग चोटिल होते हैं गुरुवार रात एक युवक मोटर साइकिल से लखनऊ की तरफ जा रहा था अचानक मलिहाबाद थाना क्षेत्र के चेहुंटा गाँव के सामने हाइवे पर गड्ढा आगया जिसमे फसकर युवक सड़क पर ही गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए सीएचसी मलिहाबाद भेजा। आय दिन इस गड्ढे में फसकर हादसे के शिकार होने वाले लोगों की सूचना पुलिस को मिलती थी पुलिस टीम ने फावड़ा व तसला लाकर मिट्टी खोदकर उसे पाट दिया। पुलिस टीम के इस कार्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोग तारीफ कर करने लगे लोगों ने कहा जो काम pwd को करना चाहिए वो पुलिस कर रही है।