टिहरी में ठेकेदारों ने प्रदर्शन कर कलक्ट्रेट तक निकाली

 

नई टिहरी। चार सूत्रीय मांगों को लेकर भागीरथी ठेकेदार वेलफेयर एशोसिएशन से जुड़े टिहरी के ठेकेदारों ने कलक्ट्रेट परिसर तक रैली निकालकर प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रदेश सरकार से शीघ्र सभी मांगों पर जल्द उचित कार्यवाही की मांग की। रैली के दौरान ठेकेदारों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सोमवार को भागीरथी ठेकेदार वेलफेयर एशोसिएशन से जुड़े ठेकेदारों ने रायल्टी और जीएसटी की बढ़ी दरों को वापस लेने, बड़ी निविदाओं को छोटी करने, पंजीकरण की प्रक्रिया को सरल करने की मांग को लेकर सुमन पार्क से डाइजर होते हुये कलक्ट्रेट परिसर तक विशाल रैली निकाली। संगठन के अध्यक्ष रोशन सिंह चौहान ने कहा कि ठेकेदार बीते दस अगस्त से चार सूत्रीय मांगों के आंदोलनरत है, ठेकेदारों ने बीते दिनों विभिन्न निर्माणदायी विभागों में तालाबंद कर अपना विरोध जताया, लेकिन प्रदेश सरकार उनकी मांगों पर कोई सुनवाई नहीं कर रही है। जिसके विरोध में उन्हें मजबूर होकर सड़कों पर उतरना पड़ा। कहा जल्द उनकी मांगों पर सुनवाई नहीं होती है, वह सरकार की नीतियों के विरोध आंदोलन को और तेज करेंगे। उन्होंने प्रदेश सरकार से शीघ्र ठेकेदारों मांगों के निस्तारण करने की मांग की है। ठेकेदारों ने डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भी प्रेषित किया। रैली में संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष किशोर सिंह मंद्रवाल, प्रेमपति चौहान, मदन सिंह, राजेंद्र कुमाईं, जसपाल नेगी, गंभीर परमार, दिवाकर भट्ट, जयेन्द्र रावत, प्यार सिंह बिष्ट, भोपाल लिंगवाल, दिनेश रावत, मंगतराम कुकरेती, सतपाल कलूड़ा, पृथ्वी चंद, महावीर नौटियाल, सुबोध सेमवाल, दिवान सिंह नेगी, राजेंद्र प्रसाद, कमलदास पुनेठा, विजय रावत, संदीप चौहान, रमेश सिंह सहित भारी संख्या में ठेकेदार मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *