महिला के घर से जेवर और नगदी चोरी करने वाला धरा
श्रीनगर गढ़वाल
श्रीनगर कोतवाली में एक महिला द्वारा उसके घर में चोरी करने की शिकायत पर पुलिस ने अरशद पुत्र भूरा निवासी बहादराबाद, हरिद्वार उम्र 29 साल को गिरफ्तार किया गया। कोतवाली निरीक्षक हरिओम राज चौहान ने बताया कि डंगरीपंत गांव की महिला मीना द्वारा कोतवाली में सूचना दी कि उसके घर से अभियुक्त ने जेवर और नगदी दस हजार चोरी किये गये। घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद एसएसपी पौड़ी, एएसपी एवं सीओ श्रीनगर के निर्देश पर पुलिस टीम बनायी गई। जिसके बाद अभियुक्त अरशद को भक्तियाना श्रीनगर के पास गिरफ्तार कर दिया गया। बताया कि उक्त अभियुक्त के संदर्भ में अन्य जानकारियां भी हासिल की जा रही है। अभियुक्त गिरफ्तार करने में बाजार पुलिस चौकी प्रभारी रणवीर चन्द्र रमोला, हरेन्द्र गुसाईं, शम्भू प्रसाद शामिल रहे।