खटीमा के कुमाऊं एग सेल में लगी आग
रुद्रपुर
रोडवेज बस स्टेशन के पास कुमाऊं एग सेल में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। इस अग्निकांड में दुकान में रखी अंडे की करेट जलकर राख हो गई। दुकान स्वामी ने लगभग साढ़े तीन लाख रुपये के नुकसान की बात कही है। रोडवेज बस स्टेशन में सुलभ शौचालय के संचालक विपिन कुमार ने लक्ष्मण सिंह दिगारी की अंडे की दुकान से धुंआ उठते देखा। यहां मौजूद लोगों ने दुकान स्वामी को सूचना दी और दुकान के ताले तोड़कर आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। इस दौरान फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई। जिससे समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। इसके बावजूद दुकान स्वामी ने अग्निकांड में साढ़े तीन लाख रुपये के नुकसान की संभावना जताई है।