वंचित राज्य आंदोलनकारियों को परिचय पत्र देने की मांग
रुद्रपुर
उत्तराखंड आंदोलनकारी मंच ने वंचित राज्य आंदोलनकारियों को परिचय पत्र देने की मांग की है। उन्होंने सोमवार को तहसील में सीएम धामी को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी रविंद्र बिष्ट को सौंपा। जिसमें कहा कि शासन ने आज तक चिह्नित राज्य आंदोलनकारियों के परिचय पत्र जारी नहीं किए हैं। इससे उनके सामने समस्या पैदा हो रही है। उन्होंने सीएम से परिचय पत्र जारी करने की मांग की है। इस मौके पर ठाकुर भगवान सिंह, हरीश कोठारिया, सुरेश चंद, रविंद्र कापड़ी, गीता, भरत चंद, लक्ष्मण चंद आदि मौजूद थे।